Rashmirathi Book PDF Download : Ramdhari Singh Dinkar
दोस्तों , आज आपके सामने Ramdhari Singh Dinkar जी की Rashmirathi Book का In Hindi PDF लेकर आये हैं | अगर आप इस Book को Download करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक से Rashmirathi Book PDF Download कर सकते हैं | इस Book के कुल Sarg 1/Sarg 2/Sarg 3/Sarg 4/Sarg 5/Sarg 6/Sarg 7 हैं | जिनमें कर्ण के बारे में बताया गया है |
हिंदी की शानदार रचनाओं में से एक, रामधारी सिंह ‘दिनकर’ द्वारा रचित ”रश्मिरथी” का PDF आपको लेकर आये हैं |”रश्मिरथी” पुस्तक आधुनिक हिंदी साहित्य की एक उत्कृष्ट काव्य कृति है। यह ‘दिनकर’ की सबसे प्रशंसित काव्य कृतियों में से एक है। इस कविता के केंद्र में कर्ण का जीवन है, जो ‘महाभारत’ में अविवाहित कुंती (पांडु की पत्नी) का पुत्र था, और जिसे उसने पैदा होते ही छोड़ दिया था।
We are providing Rashmi Rathi PDF in Hindi for you, because our most readers are readers of Hindi, if any person has any problem with this PDF or is facing any problem in downloading it, then he You can tell me in the comments! For any other PDF you can tell us in the comment box, we will try to provide it to you!
Book Name | Rashmirathi |
Author | Ramdhari Singh Dinkar |
Book Size | 14 MB |
Book Pages | 196 Pages |
Quality | Good |
Language | Hindi |
Rashmirathi Krishna Ki Chetavani :-
वर्षों तक वन में घूम-घूम, बाधा-विघ्नों को चूम-चूम,
सह धूप-घाम, पानी-पत्थर, पांडव आये कुछ और निखर।
सौभाग्य न सब दिन सोता है, देखें, आगे क्या होता है।
मैत्री की राह बताने को, सबको सुमार्ग पर लाने को,
दुर्योधन को समझाने को, भीषण विध्वंस बचाने को,
भगवान् हस्तिनापुर आये, पांडव का संदेशा लाये।
‘दो न्याय अगर तो आधा दो, पर, इसमें भी यदि बाधा हो,
तो दे दो केवल पाँच ग्राम, रक्खो अपनी धरती तमाम।
हम वहीं खुशी से खायेंगे, परिजन पर असि न उठायेंगे!
दुर्योधन वह भी दे ना सका, आशीष समाज की ले न सका,
उलटे, हरि को बाँधने चला, जो था असाध्य, साधने चला।
जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है।
हरि ने भीषण हुंकार किया, अपना स्वरूप-विस्तार किया,
डगमग-डगमग दिग्गज डोले, भगवान् कुपित होकर बोले-
‘जंजीर बढ़ा कर साध मुझे, हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे।
यह देख, गगन मुझमें लय है, यह देख, पवन मुझमें लय है,
मुझमें विलीन झंकार सकल, मुझमें लय है संसार सकल।
अमरत्व फूलता है मुझमें, संहार झूलता है मुझमें।
‘उदयाचल मेरा दीप्त भाल, भूमंडल वक्षस्थल विशाल,
भुज परिधि-बन्ध को घेरे हैं, मैनाक-मेरु पग मेरे हैं।
दिपते जो ग्रह नक्षत्र निकर, सब हैं मेरे मुख के अन्दर।
‘दृग हों तो दृश्य अकाण्ड देख, मुझमें सारा ब्रह्माण्ड देख,
चर-अचर जीव, जग, क्षर-अक्षर, नश्वर मनुष्य सुरजाति अमर।
शत कोटि सूर्य, शत कोटि चन्द्र, शत कोटि सरित, सर, सिन्धु मन्द्र।
‘शत कोटि विष्णु, ब्रह्मा, महेश, शत कोटि जिष्णु, जलपति, धनेश,
शत कोटि रुद्र, शत कोटि काल, शत कोटि दण्डधर लोकपाल।
जञ्जीर बढ़ाकर साध इन्हें, हाँ-हाँ दुर्योधन! बाँध इन्हें।
‘भूलोक, अतल, पाताल देख, गत और अनागत काल देख,
यह देख जगत का आदि-सृजन, यह देख, महाभारत का रण,
मृतकों से पटी हुई भू है, पहचान, इसमें कहाँ तू है।
‘अम्बर में कुन्तल-जाल देख, पद के नीचे पाताल देख,
मुट्ठी में तीनों काल देख, मेरा स्वरूप विकराल देख।
सब जन्म मुझी से पाते हैं, फिर लौट मुझी में आते हैं।
‘जिह्वा से कढ़ती ज्वाल सघन, साँसों में पाता जन्म पवन,
पड़ जाती मेरी दृष्टि जिधर, हँसने लगती है सृष्टि उधर!
मैं जभी मूँदता हूँ लोचन, छा जाता चारों ओर मरण।
‘बाँधने मुझे तो आया है, जंजीर बड़ी क्या लाया है?
यदि मुझे बाँधना चाहे मन, पहले तो बाँध अनन्त गगन।
सूने को साध न सकता है, वह मुझे बाँध कब सकता है?
‘हित-वचन नहीं तूने माना, मैत्री का मूल्य न पहचाना,
तो ले, मैं भी अब जाता हूँ, अन्तिम संकल्प सुनाता हूँ।
याचना नहीं, अब रण होगा, जीवन-जय या कि मरण होगा।
‘टकरायेंगे नक्षत्र-निकर, बरसेगी भू पर वह्नि प्रखर,
फण शेषनाग का डोलेगा, विकराल काल मुँह खोलेगा।
दुर्योधन! रण ऐसा होगा। फिर कभी नहीं जैसा होगा।
‘भाई पर भाई टूटेंगे, विष-बाण बूँद-से छूटेंगे,
वायस-श्रृगाल सुख लूटेंगे, सौभाग्य मनुज के फूटेंगे।
आखिर तू भूशायी होगा, हिंसा का पर, दायी होगा।’
थी सभा सन्न, सब लोग डरे, चुप थे या थे बेहोश पड़े।
केवल दो नर ना अघाते थे, धृतराष्ट्र-विदुर सुख पाते थे।
कर जोड़ खड़े प्रमुदित, निर्भय, दोनों पुकारते थे ‘जय-जय’!
Rashmirathi Book PDF Download In Hindi :
Rashmirathi Book PDF Download : Click Here
अस्वीकरण: इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी पुस्तकें / सामग्री या साइट पर दिए गए लिंक केवल शैक्षिक और अध्ययन उद्देश्यों के लिए हैं। हालाँकि, हमने वे लिंक प्रदान किए हैं जो पहले से ही इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। सामग्री केवल व्यक्तिगत और गैर-व्यावसायिक उपयोगों के लिए है। यह पीडीएफ पुस्तक उन छात्रों के लिए प्रदान की गई है जो आर्थिक रूप से परेशान हैं लेकिन सीखने के योग्य हैं। आपको धन्यवाद!