Abhinay Sharma : Class Notes , Wiki , Age , Qualification ,Quora, Biography

1
14393

Abhinay Sharma : Class Notes , Wiki , Age , Qualification ,Quora, Biography : – Hy Friends , Abhinay Sharma , Abhinay Maths ये एक ऐसा नाम है जो आज करोड़ों युवाओ के दिल और दिमाग में बैठ गया है |Abhinay Sharma कौन है ? और Abhinay sharma Study material आप इसे भी यहाँ पढ़ सकते हैं , बाकी के जो शेष Questions आज हम आपसे Discuss करेंगे कि Abhinay Sharma की Age क्या है , उनकी Qualification क्या है , Abhinay Sharma Wiki Hindi , Abhinay  Sharma Quora, Biography आदि चीजो के बारे में जानेंगे !!

Abhinay Sharma Biography

Abhinay Sharma बुलन्दशहर से हैं , अभिनय ने unacademy को दिए एक Interview में बताया कि वे गाँव से सम्बन्ध रखते है ,जहाँ उन्होंने पहली बार English की ABCD Class 6th Class से सीखी , उनका गाँव बहुत ही Backword गाँव था |जहाँ पर पढाई लिखाई का बिलकुल न के बराबर Craze था , उनके गाँव से शायद ही कोई भी बच्चा ऐसा होगा जिसने कोई Government Job पाई हो |

Abhinay का बचपन से ही यह सपना था कि : मै इस गाँव के लिए कुछ कर सकता हूँ , इसलिए उन्होंने 2012 में TCS में Job नहीं की , जिसके लिए कई छात्र आज भी लालायित रहते हैं | वे अपने पिता को ही अपना Inspiration मानते आये हैं , उन्होंने Abhinay को बहुत ही ज्यादा Motivate किया है , लेकिन आज देखिये लाखो छात्र उनको Motivation Guru मानते हैं |

आपको जानकर आश्चर्य होगा लाखो Students को ज्ञान देने वाले इस शिक्षक की  मां ने कभी विद्यालय का Gate भी नहीं देखा |लेकिन फिर भी उन्होंने लगातार Abhinay को जीवन में आगे बढ़ने और शिक्षा के लिए जोर दिया |अभिनय बताते हैं कि उनके पिता उन्हें UPSC की Job में लगे हुए देखना चाहते थे , अभिनय ने अपने पिता के कहने पर UPSC की तैयारी तो जरुर की , लेकिन उनका असली Target कुछ और ही था , इसलिए वह UPSC के Exam में सफल नही हुए | 2012 और 2013 में वह Upsc के Exam में Maths Subjects से पेपर देने के लिए बैठे तो जरुर लेकिन वह सफल नही हुए | Upsc की असफलता एक सबसे बड़ा कारण यह भी था कि – financial दबाव के कारण उन्होंने पढाना शुरू किया ,इसलिए वह अपना सारा Focus Upsc पर नही कर पाए |

“इसलिए अभिनय कहते हैं : आज के युवा को केवल एक नौका पर सवार होना चाहिए , दोनों नौकाओ पर सवार व्यक्ति कभी अपने पथ तक नहीं पहुच सकता  |”

अभिनय ने बताया कि एक आम युवा की तरह उनका भी यही सपना था कि शहर में उनका घर हो , सम्मान हो !! जिन्हें आज अभिनय सर ने अकेले अपनी दम पर पूरा कर दिखाया है |

Selection कोई सफलता नहीं है जो आप आप करना चाहते हो , वह सफलता है |

अभिनय कहते हैं : आपके जीवन में English की उतनी महत्ता नहीं है जितनी की Maths की , Maths आपको सबकुछ सीखा देता है |Maths आपका दिमाग खोल देता है , Maths से IQ Level भी judge किया जाता है |

अभिनय हिंदी भाषा की तरीफ करते हुए कहते हैं कि : Heart to Heart बातचीत के लिए हिंदी से अच्छी भाषा कोई हो ही नहीं सकती , अगर आप हिन्दुस्तानी हो और आप हिंदी से प्यार करते हो तो आपको यह बात काफी पसंद आई होगी |

एक समय ऐसा था कि : Abhinay Sir की Maths की किताब कोई खरीदता नहीं था , लेकिन आज Abhinay Sir की Maths की किताब Play Withs Maths के लाखो में Fan है , और कई छात्रों ने इससे पढ़कर SSC Govt Job भी पाई है |

Abhinay Sir , SSC Cgl Exam को Carck करना सफलता नहीं मानते , उनका कहना है , अगर Exam में सफल होना सफलता होती तो , इतने सारे लोग Jobs क्यों छोड़ते चाहिए ?

Abhinay Sir ने ये सारे जवाब Unacamedy पर दिए हैं , SSC Cgl Exam के लिए Maths और English की अहम भूमिका है , अगर आप Mains को focus कर रहे हैं , तो आपके Chances SSC Cgl में Job पाने के बढ़ जाते हैं |अगर आपकी Age अभी कम है तो आप Basic Level से  तैयारी करते चले |

आपने देखा होगा कई Teachers आपसे English की तैयारी के लिए बड़े बड़े Words बोलते नजर आते हैं , जिनको जवाब देते हुए  Abhinay Sir कहते हैं – कई Teachers यह कहते हैं कि  English की तैयारी के The hindu पढो , जो खुद The Hindu के बारे में कुछ नहीं जानते !बस सुनी सुनाई बात को बताते रहते हैं , अरे The Hindu पढोगे तो सिलेक्शन होगा नहीं तो नहीं होगा !

Abhinay Maths Video Download :

हमे अभी तक 2 Mails ऐसी मिली हैं जिनमे पूछा गया है , abhinay Sir की Video कैसे Download करे , दोस्तों आज मै आपको एक ऐसे App के बारे में बताने जा रहे हैं , जिससे आप न सिर्फ Abhinay Maths Youtube चैनल के विडियो वरन सभी चैनल्स की Video Download कर पायेंगे !इसके लिए आपको एक App Download करनी पड़ेगी , जिसका नाम है SnapTube !!

SnapTube Download Link 

Abhinay Sharma Quora

Abhinay Sharma Quotes :

  • कौन कहता है उसका पता नहीं , दरअसल पाने की हद तक कोई गया ही नहीं .

  • वक़्त बदलता है , और जरुर बदलेगा , सारा जहाँ अपना होगा !!

Abhinay Sharma Wife :

Google पर abhinay sharma के Search Term में Abhinay Sharma Wife को भी काफी बार Search किया है |हमे इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है |

Abhinay SharmaSir Study material :

1 COMMENT

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !