Speedy GK Current Affairs 2020 PDF Download : Railway RRB Group D

0
3368

Speedy GK Current Affairs 2020 PDF Download : Railway RRB Group D

RRB Group D Speedy Current Affairs PDF : Hi Friends! जैसा कि आप जानते है कि RRB Railway NTPC के Exam 28 दिसंबर 2020 से शुरू हो चुके है| और आगे Group D के Exams भी शुरू होने वाले हैं, इसलिए हम आपके लिए General Awareness के लिए Railway Exams के लिए Famous Book “Speedy GK Current Affairs 2020” की Latest किताब देने जा रहे है| यह Book Railway NTPC Current Affairs के लिए Best Book है| Railway NTPC Exam 2020 के लिए Current Affairs आप हमारे द्वारा दिए गए Link से Speedy GK को Download कर पढ़ सकते है|

Speedy Current Affairs खासकर रेलवे के Exams की तैयारी कर रहे Students के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो चुकी है| वास्तव में इस किताब में 2020 से जुडी सभी प्रकार की छोटी-बड़ी सभी गतिविधियाँ साल भर की दी गयी है| Speedy Current Affairs 2020 का पूरा वार्षिकांक इस किताब में सम्मिलित है| इस किताब में 1 January 2020 से 1 December 2020 तक का Current Affairs अर्थात GS इस Speedy में दिया गया है| Speedy GS में 3000+ One Liner Objective Questions दिए गए है|

Speedy GK 2020 खासकर Railway Exams के लिए अभी तक काफी Helpful रही है| यदि गत वर्ष 2019 की बात करे तो Current Affairs काफी कुछ Speedy से ही पूछी गयी थी| Speedy Current Affairs की खासियत यह है कि इसमें New Pattern पर आधारित किताब को तैयार किया जाता है| यह तो आप जानते ही आजकल Current Affairs में Questions काफी घुमाकर पूछ लिए जाते है| कर्रेंट अफेयर्स वार्षिकांक 2020 One Liner Questions Exam में पूछे जाते रहे है| यदि आप Speedy Current Affairs के Topic जानना चाहते है तो यहाँ देखे आपको पूरी जानकारी नीचे देने जा रहे है :-

Speedy Current Affairs For RRB Group D : INDEX

  • कर्रेंट अफेयर्स : कौन, क्या, कहाँ?
  • बैंकों के प्रमुख अधिकारी
  • विभिन्न शहरों के मेयर
  • राष्ट्रीय महिला नियुक्तियां
  • अन्तराष्ट्रीय संस्थाओ-संगठनों के प्रमुख
  • राष्ट्रीय अन्तराष्ट्रीय महिला नियुक्तियां
  • विभिन्न राष्ट्रों के राजदूत
  • विश्व के प्रमुख कम्पनियों के CEO
  • प्रमुख नव निर्वाचित सांसद एवं उनके संसदीय क्षेत्र
  • वर्ष 2019-20 में भारत यात्रा पर आये मुख्य अतिथि
  • 2019 प्रधानमन्त्री मोदीजी की विदेश यात्राये
  • प्रधानमन्त्री को प्राप्त सर्वोच्च पुरस्कार 2016-19
  • स्थलों/शहरों के परिवर्तित नाम
  • योजनाये/अभियान एवं उससे सम्बंधित राज्य
  • महोत्सव/सम्मलेन 2018-20
  • वर्ष 2019 की प्रमुख फिल्मे एवं उनके निर्देशक
  • चर्चित व्यक्ति निधन 2019-20
  • भौगौलिक संकेत GI Tag 2018-20
  • प्रमुख राष्ट्रीय नियुक्तिया 2019-20
  • प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय नियुक्तिया 2019-20
  • भारत के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय
  • भारत के उच्च न्यायालय
  • राज्यों के राजधानी, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री
  • नवीनतम केंद्रीय मंत्रिपरिषद
  • विश्व के प्रमुख देश : कौन, क्या, कहाँ?
  • प्रमुख मोबाइल App एवं Portal 2019-20
  • Brand Ambassador (योजना/ अभियान एवं संस्थाओं)
  • संयुक्त सैन्य अभ्यास : 2019
  • धारा 370 और 35-A
  • नवगठित जांच समितियां एवं आयोग
  • अंतर्राष्ट्रीय संस्थान/ संगठन : एक दृष्टि में
  • भारत की जनगणना 2011
  • लोकसभा चुनाव 2019
  • नोबेल पुरस्कार 2020
  • कोविड-19 : महत्वपूर्ण तथ्य
  • नयी शिक्षा नीति 2020
  • आर्थिक समीक्षा 2019-20
  • केंद्रीय आम बजट : 2020-21
  • नीति आयोग एवं जी. एस. टी.
  • केंद्र सरकार की योजनाये : पूर्ण परिचय
  • राज्य सरकार योजनायें : 2018-19
  • विभिन्न रिपोर्ट/सूचकांक : 2019-20
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  • राष्ट्रीय खेल पुरस्कार -2020
  • कर्रेंट अफेयर्स : पुरस्कार/पदक/सम्मान
  • कर्रेंट अफेयर्स : खेल परिदृश्य
  • प्रमुख खेलो के आगामी सम्मलेन स्थल
  • कर्रेंट अफेयर्स : नवीनतम पुस्तके एवं लेखक
  • कर्रेंट अफेयर्स : महत्वपूर्ण दिवस
  • महत्वपूर्ण सम्मलेन/समारोह
  • नवीनतम शब्द संक्षेप
  • Current Affairs : समसामयिकी विविध

Railway RRB Group D Speedy GK Current Affairs 2020 Main Topics :

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA)

नागरिकता संशोधन बिल (CAB), 2019 लोकसभा से 9 दिसम्बर, 2019 को तथा राज्यसभा से 11 दिसम्बर, 2019 को पारित किया गया। इस बिल द्वारा भारतीय नागरिकता अधिनियम 1955 में संशोधन किया गया। साथ ही दोनों सदनों द्वारा पारित विधेयक 12 दिसम्बर, 2019 को राष्ट्रपति के अनुमोदन / हस्ताक्षर के बाद कानून बन गया है।

इस अधिनियम द्वारा पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के प्रताड़ित कुल छह धार्मिक अल्पसंख्यक हिन्दू, सिख, जैन, बौद्ध, ईसाई तथा पारसी नागरिकों को भारत की नागरिकता प्रदान की जायेगी।

नागरिकता संशोधन बिल के अंतर्गत 31 दिसम्बर, 2014 तक भारत में प्रवेश करने वाले शरणार्थी नागरिकता प्राप्त करने के लिए स्वीकार्य होंगे। । अब 11 वर्ष के बजाय 5 वर्ष भारत में रहने पर नागरिकता दी जाएगी। सबसे पहले नागरिकता अधिनियम 1955 में लाया गया था। । संविधान के भाग-2 तथा अनुच्छेद 5 से 11 नागरिकता से संबंधित है। नागरिकता संशोधन बिल 2019 लोकसभा में पास होने वाला 126वाँ संशोधन बिल है।

नई शिक्षा नीति 2020 : परीक्षोपयोगी तथ्य

  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 वर्ष 1968 और 1986 के बाद स्वतंत्र भारत की तीसरी शिक्षा नीति होगी ।
  • मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय गया है। रमेश पोखरियाल निशंक अब शिक्षा मंत्री कहलाएंगे।
  • नई शिक्षा नीति के तहत 5+3+3+4 मॉडल लागू किया जायेगा।
  • अब स्कूल के पहले पांच साल की पढाई को फाउंडेशन स्टेज मानी जायगी । जिसमें प्री-प्राइमरी स्कूल के 3 साल और पहली, दूसरी कक्षा के दो साल. शामिल होंगे। अगले 3 साल का स्टेज कक्षा 3 साल से 5 तक की होगी। इसक बाद 3 साल का मिडिल स्टेज यानी कक्षा 6 से 8 तक की होगी। अंतिम 4 साल का स्टेज कक्षा 9 से 12वीं तक की होगी। अब 9वीं कक्षा से ही विषय चुनने की आजादी होगी। शिक्षण के माध्यम में 5वीं कक्षा तक मातृभाषा, स्थानीय या क्षेत्रीय भाषा का इस्तेमाल किया जाएगा। 6ठी कक्षा से वोकेशनल कोर्स शुरू किए जाएंगे। नई शिक्षा नीति के अनुसार शोध करने वाले छात्रों के लिए स्नातक डिग्री की अवधि को 4 वर्ष कर दिया गया है।
  • नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक पाठ्यक्रम के छात्र 3 या 4 वर्ष के स्नातक कार्यक्रम में कई स्तरों पर पाठ्यक्रम छोड़ सकेंगे। जैसे-पहले वर्ष में कोर्स छोडने पर प्रमाण-पत्र, दूसरे वर्ष में छोड़ने पर डिप्लोमा, तीसरे वर्ष में कोर्स छोड़ने पर डिग्री एवं अंतिम अर्थात् चौथे वर्ष में कोर्स छोड़ने पर शोध के साथ स्नातक का प्रावधान है। नई शिक्षा नीति में M.Phil कोर्स को समाप्त कर दिया गया है । अब चार साल की स्नातक डिग्री प्रोग्राम के बाद सीधे Ph.D. कर सकते हैं। M. Phil करने की जरूरत नहीं होगी। नई शिक्षा नीति में शिक्षा पर GDP का 6% खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है, जो वर्तमान में 4.43% है।
  • नई शिक्षा नीति में तहत वर्ष 2030 तक स्कूली शिक्षा में 100% जीईआर (Gross Enrolment Ratio) के साथ माध्यमिक स्तर पर ‘एजुकेशन फॉर ऑल’ का लक्ष्य रखा गया है।
  • उच्च कक्षा में जीईआर (Gross Enrolment Ratio) वर्ष 2035 तक 50% करने का लक्ष्य रखा गया है। उच्च शिक्षा में 3.5 करोड़ नई सीटें जोड़ी जायेगी। छात्रों के प्रगति के मूल्यांकन के लिए मानक निर्धारक निकाय के रूप में परख (PARAKH) नामक एक नए राष्ट्रीय आकलन केन्द्र की स्थापना की जाएगी। नई शिक्षा नीति का लक्ष्य 2030 तक 3-18 आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्रदान करना है।
  • UGC, AICTC, NCTE को हटाकर Higher Education Commission of India का निर्माण किया जायेगा।
  • नई शिक्षा नीति लागू करने वाला भारत का प्रथम राज्य कर्नाटक है।

Speedy GK Current Affairs 2020 For Railway Group D :-

Avilable Soon

December 2020 Current Affairs PDF In Hindi Download 

December 2020 Current Affairs PDF In English Download 

November 2020 Current Affairs PDF In Hindi Download

November 2020 Current Affairs PDF In English Download

October 2020 Current Affairs PDF In Hindi Download

Speedy GK में समसामयिकी घटनाये पूरे वर्ष भर का दिया गया है| इस Current Affairs को खासकर Railway Exams के Pattern को देखते हुए बनाया गया है| Speedy Book को Speedy Prakashan से Publish किया जाता है| इस Book को Current Affairs के लिए Railway NTPC और RRB Group D के लिए काफी बढ़िया है| RRB NTPC में General Awareness, General Knowledge और Current Affairs से प्रश्न बनते है| रेलवे परीक्षाओ में Samanya Adhyayan से काफी प्रश्न आजकल बन रहे है| पूरे वर्ष भर का घटना क्रम 2020 का जानने के लिए आपको ” Speedy GK” को अवश्य पढना चाहिए| यह किताब अन्य Exams के लिए भी काफी बढ़िया है लेकिन रेलवे की परीक्षाओं के लिए Current Affairs की एक Famous Books में से एक है|

तो दोस्तों आप Comment Box में आप हमें जरुर बताइयेगा कि आपको Speedy Current Affairs 2020 PDF Download For Railway RRB Group D & NTPC कैसे लगे | दोस्तों आशा है आपने SSCHindi.Com द्वारा उपलब्ध कराया Railway RRB Group D Speedy Current Affairs 2020 PDF Download कर लिया होगा , आशा है आपको हमारे द्वारा उपलब्ध कराये गये सभी Study Meterial काफी पसंद आ रहे होंगे | अगर आपने हमारी Website : SSCHindi.Com पर पहली बार Visit किया है तो हम आपको बता दे कि हम यहाँ आपको SSC, Bank, Railway, UPSSSC, IAS, PCS, Navy, Air Force, CDS , NDA आदि जितने भी Government Jobs हैं उनके लिए Study Materials PDF Provide कराते हैं |  अगर आप किसी पुस्तक के Free PDF की तलाश में हैं , या फिर आपके मन में कोई प्रश्न या हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें Comment Box के माध्यम से अवगत जरुर कराये |अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो आप हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे | और अगर आपका कोई सुझाव हो तो हमें जरुर बताये | SSC Hindi पर एक बार फिर से अपना बहुमूल्य समय देने के लिए शुक्रिया !!

Download Study Material PDF 

Maths  Click Here
English Click Here
Reasoning Click Here
Geography  Click Here
Hindi Click Here
History Click Here
Polity Click Here

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !