Railway RRB Group D Ki Taiyari Kaise Kare | Pattern | Salary

0
417

Railway RRB Group D Ki Taiyari Kaise Kare | Pattern | Salary

नमस्कार दोस्तों , हर बार कि तरह इस बार भी sschindi में आप सभी का हार्दिक स्वागत है | हम पिछले कई दिनों से देख रहे हैं कि हमसे कई छात्र लगातार RRB Group D को एक नहीं कई प्रश्न पूछ रहे हैं , जैसे कि :- Railway RRB Group D Ki Taiyari Kaise Kare (रेलवे RRB ग्रुप D की तैयारी कैसे करे), Railway RRB Group D  में Physical Test में Race कितनी मांगी जाती है, Railway RRB Group D के पेपर का पैटर्न क्या होता है, RRB Group D में Posts कौन कौन सी होती हैं , RRB Group D की salary कितनी होती है , वेतन कितना मिलता है | तो हमने सोचा क्यों न एक पूरी पोस्ट लिखकर आपके मन में उठ रहे सभी प्रश्नों का उत्तर दिया जाय |

दोस्तों जैसा कि वर्तमान समय में सरकारी नौकरी पाना कोई आसान बात नहीं है , वो चाहे Railway , Bank या SSC या फिर किसी भी Group कि क्यों न हो | हर Exam में सफलता पाने के लिए आपको एक Proper तैयारी से तो लगना ही होगा , साथ ही हमें उस Exam से सम्बन्धित सभी जानकारी भी पता होनी ही चाहिए | हमें ख़ुशी है कि आप अपनी पढाई को लेकर सजग हैं और आप रेलवे RRB ग्रुप D की तैयारी से जुड़े हर प्रश्न का जवाब पाने आप SSC Hindi पर पधारे हैं |

RRB Group D Selection Process :

सबसे पहले तो आपको जानना होगा कि RRB Group D के Selection का क्या Proccess है , यानि की Exam कितने चरणों में होगा , रेलवे RRB Group D का Paper Online होगा या Offline, Physical Efficiency Test (PET) , Document Verification और Medical होगा या नहीं | अगर Railway RRB Group D में Physical Efficiency Test होगा तो उसमे क्या क्या चीज मांगी जाएगी |

भर्ती प्रक्रिया में परीक्षा के निम्नलिखित चरण शामिल होंगे:

  1. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा

तो हम आपको बता दे कि परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगी। रेलवे प्रशासन CBT को single या multi stage mode में संचालित करने का अधिकार रखता है। Computer Based Test (CBT) यानि कि लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) से गुजरना होगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा होगी।

Railway RRB Group D Exam Pattern 2019 (CBT)

Computer Based Test (CBT) यानि कि लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर ही, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा । Computer Based Test (CBT) के लिए परीक्षा अवधि और प्रश्नों की संख्या नीचे दी गई है, आप अपनी तैयारी के लिए नीचे दी गयी table का Screen shot जरुर ले लें |

Subjects No. Of Questions Marks Duration
General Science 25 25 90 Minutes
Mathematics 25 25
General Intelligence & Reasoning 30 30
General Awareness On Current Affairs 20 20
Total 100 100

 

Railway RRB Group D Ki Taiyari Kaise Kare :-

दोस्तों Written Exam का Pattern जानने के बाद अब बात आती है कि चलो ! Exam Pattern तो पता चल गया है लेकिन अब इसकी तैयारी कैसे करे , किस प्रकार करे | दोस्तों यहाँ नीचे हम आपको कुछ Points दे रहे हैं ,जिनको अगर आपने ध्यान में रखकर तैयारी की तो निश्चित तौर पर आपकी सफलता कि गेरेंटी बढ़ जाएगी |

Negative Marking : आपको बता दे की Negative Marking 1/3 है यानि अगर आपने किसी भी प्रश्न का गलत जवाब दिया तो आपके एक तिहाई number काट लिए जायेंगे , इसलिए प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़े और उसके बाद कि उसका उत्तर दे | क्योंकि Competitive Exams में 1 – 1 अंक का भी बहुत बड़ा रोल होता है | साथ ही देखा जाता है कि Students ज्यादा प्रश्न करने के चक्कर में तुक्के में भी उत्तर लगा देते हैं , जिसके बाद उनके अधिकतर अंक Negative Marking में चले जाते हैं , और उन्हें बाद में पछताना पड़ता है|

General Intelligence और Reasoning पर विशेष ध्यान दे : Reasoning को हमेशा से ही छात्र हल्के में लेते आ रहे हैं , लेकिन अगर आप RRB Group को Crack करना चाहते हैं तो आपको General Intelligence और Reasoning Section पर विशेष ध्यान देना होगा , क्योंकि Reasoning , Group D में सबसे ज्यादा Marks की पूछी जाती है | हम आपको बता दे कि General Intelligence और Reasoning की Books का Free PDF हमने आपको इसी Website पर उपलब्ध कराया है , तैयारी को ध्यान में रखते हुए आप इसे यहाँ से Download कर सकते हैं |

Practice Set जरुर Solve करे :- कोई भी Exam हो , अगर आपने उसके Practice Set अगर Solve नहीं किये इसका सीधा सीधा मतलब है कि आपकी तैयारी अभी पूरी नहीं है , Practice Set Solve करने आपको यह चलेगा कि आपका कौन सा Section अभी कमजोर है आपको किस Section पर ज्यादा Focus करना चाहिए | इसलिए आप एक बार Practice Set जरुर Solve करे |

Current Affairs पर रखे नजर : हम आपको हर दिन Current Affairs के Question Answer सहित उपलब्ध कराते हैं , और पिछले बार के Exams में भी हमारे Current Affairs के Question में से बहुत से प्रश्न पेपर में आये थे , जिसकी आपने Comment Box में सराहना भी की थी | रेलवे RRB ग्रुप D में , Current Affairs के 20 प्रश्न पूछे जाते हैं , और अधिकतर Students यहीं पर रह जाते हैं , क्योंकि वह Current Affairs यानी कि अपने देश विदेश की समस्याओ से अवगत नहीं रहते , इसलिए हम से कम आप प्रतिदिन 1 घंटा इसलिए तो निकाले ही ताकि आप अन्तर्राष्ट्रीय खबरों के बारे में जान सके |

Mathematics पर पकड मजबूत करे :- Mathematics यानि की Socring Section ! Mathematics को Socring Section माना जाता है , क्योंकि अगर आपकी Maths में पकड मजबूत है तो आप इस Section में शत प्रतिशत अंक ला सकते हैं | रेलवे RRB ग्रुप D में , Maths के अंक आपके लिए सिलेक्शन दिलाने का काम करेंगे |

Railway RRB Group D Salary In Hindi :

Railway Group D Salary (RRB/RRC Level 1 as per 7th CPC Matrix)

Scale

Pay Band

Grade Pay

Grade Pay – Entry Level

PB-1

15600-60600

5400

21000

5700

23190

6000

25380

7200

29730

8400

34080

PB-2

29900-104400

12600

40500

13800

51420

PB-3

14400

54450

16200

63000

46800-117300

19800

76590

22800

88500

PB-5

112200-20100

26100

138300

26700

147300

30000

159000

Last Words
तो दोस्तों आप Comment Box में आप हमें जरुर बताइयेगा कि आपको Railway RRB Group D Ki Taiyari Kaise Kare In Hindi कैसे लगे | दोस्तों आशा है आपने SSCHindi.Com द्वारा उपलब्ध कराया आपको हमारे द्वारा उपलब्ध कराये गये सभी Study Meterial काफी पसंद आ रहे होंगे | अगर आपने हमारी Website : SSCHindi.Com पर पहली बार Visit किया है तो हम आपको बता दे कि हम यहाँ आपको SSC,Bank,Railway,UPSSSC,IAS,PCS,Navy,Air Force, CDS , NDA आदि जितने भी Government Jobs हैं उनके लिए Study Materials PDF Provide कराते हैं |  अगर आप किसी पुस्तक के Free PDF की तलाश में हैं , या फिर आपके मन में कोई प्रश्न या हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें Comment Box के माध्यम से अवगत जरुर कराये |

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !