UPSSSC PET Pre 2021 Exam Pattern

0
711

UPSSSC PET Pre 2021 Exam Pattern

Hi Friends! जैसा कि आप जानते है कि UP में समूह ‘ग’ के सभी Posts को भरने के लिए UPSSSC Exam करवाता है जो लोग Uttar Pradesh Vacancy के लिए तैयारी कर रहे है उन Candidates को 2021 में होने वाली Vacancies के लिए Pre प्रारंभिक परीक्षा PET अर्थात Preliminary Eligibility Test आयोजित करने की योजना बना रहा है| जिसके द्वारा UP में Group C के Posts भरे जायेंगे| Group C के लिए UPSSSC 2021 में Bumper भर्ती लाने की योजना बना रहा है| यदि आप भी UPSSSC PET/Pre Exam के Pattern को जानना चाहते है तो आप इस Post के माध्यम से समझ सकते है कि किस-किस Subject से प्रश्न पूछे जायेंगे और उसकी हमें Preparation करनी होगी|

यदि UPSSSC के Preliminary Test के बारे में बात की जाये तो इसमें अभी तक कोई Official Notification नही निकला है लेकिन फिर भी एक News Article के अनुसार इसमें Elementary Mathematics Reasoning General Knowledge, Science, General Hindi से प्रश्न पूछे जायेंगे| UPSSSC के Exam में English नही पूछी जाती है| UPSSSC के Exam के लिए अभी हमें Syllabus प्राप्त नही हुआ है जब हमें Syllabus मिल जाएगा तब हम एक Post के माध्यम से आपको जानकारी दे देंगे| वैसे UPSSSC के अंतर्गत Junior Assistant, Clerk, Stenographer, Rajaswa Lekhpal, Chakbandi Lekhpal, UP Nagar Nigam, UPSSSC VDO इस प्रकार कुल मिलकर 25000 Posts के लिए जल्द Vacancies की घोषण UPSSSC कर सकता है| Uttar Pradesh Government ने पिछले कुछ सालो में Police Constable और Teacher Vacancies के काफी पदों पर भर्ती की है|

UPSSSC PET Exam Pattern 2021

दोस्तों! यदि आप भी Uttar Pradesh के Exams के लिए तैयारी कर रहे है तो आप को इससे सम्बंधित हम समय-समय पर जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे| जिन विद्यार्थियों के पास UP Exam के लिए Study Material नही है वे Students हमारी Website के Search Box में Search करने के बाद उस Post के माध्यम से PDF, Study Material Notes को Download कर अपने आने वाले UPSSSC के PET Exam 2021 के लिए तैयारी कर सकते है| आइये जानते है UPSSSC Exam Pattern 2021 के बारे में-

Exam Preliminary Eligibility Test (PET)
Exam Type Offline Exam
Pre Exam के बाद Mains
Questions का Type इंटरमीडिएट 12th Standard
PET Exam Questions 100
PET Exam Marks 100
Pre Exam Duration 2 Hours
PET Exam Negative Marking One Fourth
PET Exam TEST April/May
PET Exam Subject GK, Maths, Hindi, Reasoning, Figures And Graphs, Science

 

UPSSSC के PET Exam को पास करने के बाद Mains Exam होगा| इसमें समय 2 घंटे का दिया जाएगा| PET Exam में 100 Questions 100 Marks के पूछे जायेंगे| इसमें 0.25 Marks की Negative Marking भी की जाएगी| सभवतः इसका Exam April या May के महीने में Exam लिया जायेगा| इसमें मुख्य विषय हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग और विज्ञान से जुड़े पूछे जायेंगे| दोस्तों यदि आप UPSSSC Exam की तैयारी करना चाहते है तो आपको अब अपने आने वाले Exam के लिए तैयारी करना होगा तभी आप इस Exam को Qualify कर पाएंगे| जिन लोगो के पास PET Exam Preparation के लिए Study Material को Download नही किया है वे अभ्यर्थी UP GK, Maths, Reasoning और Lucent Hindi इत्यादि को आप हमारी Website से Download कर UPSSSC PET Exam के लिए तैयारी कर सकते है|

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !