SSC English की तैयारी कैसे करे : SSC English Strategy

11
8382

SSC English Ki Taiyari Kaise Kare : SSC English Strategy

दोस्तों , आज हम बात करेंगे कि SSC Cgl , SSC Stenographer और SSC CHSL , Ssc Mts के लिए English Ki Taiyari Kaise Kare , How to do Preparation SSC English, Tips In Hindi

ssc-english-ki-taiyari-kaise-kare
SSC English ki Taiyari kaise Kare
 दोस्तों अगर SSC की परीक्षा की बात करें तो SSC के जितने भी exam होते हैं , उन सब परीक्षाओं में English जरूर आती है और अगर आप को अच्छे से English पर कमांड है तो आप यह समझ लीजिएगा कि आपका SSC में Selection पक्का है आज हम आपसे  SSC English पर बहुत ही Deeply बात कर रहे हैं कि SSC एग्जाम के लिए ऐसा क्या करें कि आपके English में अच्छे मार्क्स कैसे लाये |
                                                  60 % Students ऐसे होते हैं जो केवल और केवल यह सोचते हैं कि अगर SSC को Crack करना  है तो Maths को तैयार कर लो तो सरकारी नौकरी पक्की है , लेकिन होता बिलकुल इसका उल्टा है अगर आप English में 25 में से 20 Question सही नहीं करोगे , तो आपका Selection नहीं होगा क्योंकि आप देख रहे हैं की Comptition कितना बढ़ता चला जा रहा है |
                                              2016 में SSC CGL का Cutoff 137.50 था  और हो सकता है शायद SSC CGL 2017 में यह 2016 के Cutoff  उसे भी पीछे छोड़ दे ।Must Read :
Ssc Setnographer क्या है और इसकी तैयारी कैसे करे
Government Job Vs Private Job : Kaun Hai Better

चलिए शुरू करते हैं –

SSC Exams के Syllabus में क्या क्या पूछा जाता है –
वैसे तो ssc कई सारे Exams कराती है जिसमे english अलग अलग Number Of Questions में पूछी जाती है लेकिन जो Topics मैंने नीचे आपसे Share किये हैं ये वो Topic हैं जो SSC CGL , SSC STENOGRAPHER,SSC CHSL में पूछे जाते हैं | यहाँ नीचे मैंने 1 Table दी है जिसमे मैंने 3 कॉलम दिए हैं जिसमे आपको यह समझने मे आसानी होगी कि कौन कौन सा Topic आपको रटना है और कौन समझना है और किस की Practice करनी है |

जैसे Grammar Portion में आपको Practice करनी होगी , Vocabulary में रटना होगा और Reading Comprehension में आपको समझ के प्रश्न solve करने होंगे |

Grammar
 (Practice)
Vocabulary
(Learn)
Reading Comprehension
(Understand)
Fill in the blanks
One word substitution
Passage
Error Spotting
Idioms & Phrases
Spelling Errors
Antonym/Synonym

चलिए जानते हैं SSC English के कुछ बहुत ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्न :

 SSC Vocabulary को कैसे तैयार करें –

 मुझसे अक्सर यह सवाल पूछा जाता है कि SSC के लिए Vocab कहां से पढ़े और कैसे पढ़ें कुछ स्टूडेंट्स की यह शिकायत थी कि मुझे Vocab कभी याद नहीं होता ।
इसके लिए मैं आपको Unacadmy पर Aman Srivastva की एक Trick Share करना चाहता हूँ , इस के लिए आप आपको Vocab को 4 महीने देने होंगे ज्यादा नहीं बस 4 महीने । और वह भी केवल Perday एक घंटा
इसके लिए जो सबसे पहला काम आपको करना है वो है , नीचे दी गई लिंक से आपको अभी यह बुक डाउनलोड करनी है :
इसके बाद आपको Perday इस Ebook से  30 वर्ड लेने हैं और उनकी मीनिंग लिखनी है । यहां पर 30 Words से मेरा मतलब है 10 words Synonyms के 10 Word Antonyms के और 10 word One Word के ।
New Words याद करते वक्त आपको हर World का Sentence बनाने की कोशिश करनी है साथ ही आपको उसका Figure बनाने की भी कोशिश करनी होगी ऐसा करने से आप उन Words को भूलेंगे नहीं , अच्छा रहेगा कि आप उस Trick को Pencile से उसी Word के सामने लिख दे।
ऐसा करके आप
 1 Month में 900 और
 4 Months में 3600 नए Word आसानी से याद कर लेंगे ।
जो कि आपकी Word Strength , Vocab Power को Increase करेगा ।
अब शायद आपके दिमाग में एक प्रश्न होगा कि सबसे पहला point Vocab का ही क्यों लिया तो इसका जवाब है
Synonyms, antonyms, idioms और phrases , One Word से सीधे Questions पूछे जाते हैं. इसका यह मतलब हुआ कि यदि आपको Answer मालूम है तो नम्बर मिलेगा नही आता तो नम्बर नही मिलेगा , इसको अगर दूसरी भाषा में कहे तो ये Question, Do and Die Type of Questions होते हैं ।
Vocab बढ़ाने का एक और तरीका है वो है आपको Norman Lewis की Book Word Power Made Easy पढ़नी चाहिए क्योंकि इस Book की Help से आप Latin और Greek  Words बनते कैसे हैं उसको जान पाएंगे ,
जैसे :
pat का मतलब पिता या पैतृक
mat का मतलब माता
तो इससे Words बनेंगे
Pat – Patriot, Patrimony,Patricide
Mat – Matricide
क्योंकि ऐसे Words पूछे बहुत जाते हैं इसलिए आपको ये book भी पढ़नी चाहिए ।
आप Norman Lewis की Book Word Power Made Easy  की Ebook यहाँ से Download कर सकते हैं |


Click Here For Download Ebookbook को amazon से खरीदने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर जाएBuy BookNorman Lewis Word Power Made Easy 
SSC English पढ़ने के लिए कोई Important App या Software कौन सा है :
Software – आप एक “WordWeb” नाम का एक Free Software Download कर सकते हो ।आप इस Software का इस्तेमाल Android , Computer और टेबलेट में भी कर सकते हैं ।
इसमें आप अपने द्वारा खोजे गये Words का Sentence प्रारूप भी देख सकते हैं ।
  SSC इंग्लिश तैयार करने के लिए Important Books कौन-कौन सी हैं :

मार्केट में कई सारी Books  Available और जो सबसे अच्छी बुक्स है वह है From Phlint To Paramount By Neetu Singh यह अच्छी इसलिए है क्योंकि यह Hindi Medium वाले बच्चे भी आसानी से समझ सकते हैं ।

Grammar के लिए Books :

 

Name of book
Publisher
Objective General English
RS Aggarwal
English for General Competitions
KD Kampus
English Volume-2 For General Competitions
KD Kampus
Objective General English by S P Bakshi
Arihent
Common Errors in English
Kiran Prakashan
SSC CGL English
Language & Comprehension Tier-II
Kiran Prakashan

 

Common Error के लिए Books :

  • A Mirror Of Common Errors (English+Hindi)
  • Common Errors in English- Kiran Prakashan
  • A Bible of Common Errors- Ajay K Singh
English Portion के लिए Grammar कैसे तैयार करें :
आपने शायद यह कहावत तो सुनी ही होगी – “Practice Makes A Man Perfect”
Grammar Taiyar का पहला नियम है उसको Careful तरीके से पढ़ा जाए और उसके बाद उसकी अच्छी तरीके से Practice की जाए , अगर आप यह रणनीति बनाकर तैयारी करेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी ।

Comment Time :
दोस्तों आशा है आपको हमारी यह Post SC English की तैयारी कैसे करे : SSC English Strategy पसंद आई होगी , अगर आपका कोई प्रश्न या सुजाव है तो हमसे तुरंत पूछे , हम आपको जल्द से जल्द आपके प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश करेंगे |

11 COMMENTS

  1. Hello sir ma ssc cgl. Ki tayyari kRna chata hu..Aur ma abhi ba part 2 ma padhta hu ..Sir ma ssc english ka liya kon book lu
    Aur antonyms and synonyms ka liya kon book lu…
    Plzzzzz.. Replay

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !