SSC Blood Questions And Answers In Hindi : Biology

2
1629

SSC Blood Questions And Answers In Hindi : Biology

Hy Friends आज मै आपसे Comptative Science Quiz में Blood पर Questions And Answers In Hindi लेकर आया हूँ ,आशा है आपकी प्रतियोगी परीक्षाओ में मदद करेगी |

Question : रुधिर का सर्वाधिक भाग है ?

Answer : रुधिर प्लाज्मा

Question : रक्त तो शुद्ध करता है ?

Answer : गुर्दे

Question : सामान्य व्यक्ति में रक्त कितना होता है ?

Answer : 5-6 लीटर

Question : रक्त का रंग लाल क्यों होता है ?

Answer : होमोग्लोबिन के कारण

Question : रक्त में पाया जाने वाला लाल पदार्थ क्या है ?

होमोग्लोबिन

Question : शरीर में आक्सीजन की पूर्ति कौन करता है ?

Answer :  लाल रक्त कणिकाए

Question : मानव शारीर में रुधिर परिसंचरण की खोज की ?

विलियम हार्वे

Question : मानव रक्त समूह को चार भागो में बाटा था ?

Answer :  लेडस्टीनर

Question : रक्त में हिमोग्लोबिन के निर्माण में किस खनिज की सर्वाधिक आवश्कता होती है ?

Answer : लोहा

Question : सामान्य मनुष्य में रक्त दाब होता है ?

Answer : 120/80

Question : रुधिर का थक्का बनाते समय ?

Answer : 3-6 मिनट

Question : हिमोग्लोबिन का प्रमुख कार्य है ?

Answer : आक्सीजन का प्रवाह

Question : किसी सामन्य के रक्त का PH रक्त होता है ?

Answer : 7.35से 7.45

Question : किस रुधिर वर्ग में एंटीबाडी नहीं पाई जाती है ?

Answer : AB

Question : किस रुधिर वर्ग में दोनों एंटीबाडी पाई जाती है ?

Answer : O

Question : किस रुधिर वर्ग में कोई एंटीबाडी नहीं पाई जाती है?

Answer : O

Question : मनुष्य में रुधिर छानता है ?

Answer : बोमेन सम्पुट

Question : एंटीजन कहा पाए जाते है ?

Answer : RBC में

Question : एंटीबाडी कहा पाए जाते है ?

Answer : प्लाज्मा में

Question : किस रोग में रक्त में थक्का नहीं बनता है ?

Answer : हिमिफीलिया

Question : रुधिर कैंसर का दूसरा नाम है ?

Answer : ल्यूकीमिया

Question : सोते समय रक्त दाब में क्या परिवर्तन होता है ?

Answer : घटता है

Question : वे रक्त कोशिकाए कौन सी है जी हमारे शारीर को रोगों से बचाती है ?

Answer : श्वेत रक्त कोशिकाए

Question : मानव शारीर में कौन उन प्रतिपिंडो का निर्माण करता है जो प्रतिरक्षा के लिए जिम्मेदार है ?

Answer : श्वेत रक्त कोशिकाए

Question : रुधिर में श्वेत रक्त कड़ीकाओं की अत्यधिक मात्रा को रोग विज्ञानं की भाषा में कहते है ?

Answer : ल्यूकेमिया

Question : मनुष्य का रक्त कैसा होता है ?

Answer : क्षारीय

Question : एंटीबाडी कितने प्रकार के होते है ?

Answer : दो प्रकार के

Question : मानव का सामान्य रक्त सुगर स्तर(Blood shugar lavel) कितना होता है ?

Answer : 120/150 मिग्रा /डेसीली

Question : रक्त दाब का नियंत्रण कौन करता है ?

रक्त पर आधारित प्रश्न : Blood Questions And Answers In Hindi

Answer : अधिवृक्क (अड्रीनल) ग्रंथि

Question : मानव शरीर में किस अंग को आरक्षण कहा जाता है ?

Answer : तिल्ली तथा प्लीहा

Question : ह्रदय में अशुद्ध रक्त कहा से प्राप्त होता है ?

Answer : दाए अलिंदा से

Question : रक्त के प्रवाह को रोकने के प्रयोग किया जाता है ?

Answer : फेरिक क्लोराइड

Question : रक्त के स्कंदन में कौन सहायता करता है ?

Answer : रक्त प्लेटलेट्स

Question : मानव रक्त प्लाज्मा में प्रायः पानी की प्रतिशत मात्र में कितनी भिन्नता होती है ?

Answer : 80-82

Question : रक्त एक प्रकार का है ?

Answer : ऊतक

Question : रुधिर किस प्रोटीन के द्वारा होता है ?

Answer : फैब्रिनोजन

Question : वह रुधिर वाहिका कौन सी है जो जिगर को आक्सीजन रुधिर ले जाती है?

Answer : यकृत धमनी

Question : गर्दे को रक्त पूर्ति करने वाली रुधिर वाहिका क्या है ?

Answer : वृक्क धमनी

Question : रक्त दाब का नियंत्रण कौन करता है ?

Answer : अधिवृक्क अद्रिनल ग्रंथि

Question : जब कोई बाहरी पदार्थ ,मानव रुधिर प्रणाली में प्रविष्ट होता है तो प्रतिक्रिया कौन प्रारम्भ करता है ?

Answer : स्वेद रुधिर कड़ीकाये

Question : रक्त चाप दाब किसमें उच्च होता है ?

Answer : धमनियों में

Question : रक्त के प्रसिकंदन (Anti-coagulant ) पदार्थ कौन सा है ?

Answer : हेपैरियन

Question : RCB का कब्रिस्तान किसको कहा जाता है ?

Answer : प्लीहा (Spleen )को

Question : मानव शारीर में रक्त की अपर्याप्त आपूर्ति को क्या कहते है ?

Answer : इस्किमिया

Question : हिमोग्लोबिन किसका महत्वपूर्ण घटक है ?

Answer : लाल रुधिर कोशिकाए

Question : जब मानव ह्रदय में बाएं निलय का संकुचन होता है ? तो रक्त किसी तरफ जाता है ?

Answer : महाधमनी

2 COMMENTS

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !