Government Job Vs Private Job : Kaun Hai Better

2
3246

दोस्तों , आज मै आपसे एक बहुत ही Famous Topic पर बात करने वाला हूँ कि Government Job vs Private Job में Better कौन है , कौन है ज्यादा अच्छा , और किसे लोग करते हैं ज्यादा पसंद |सबसे ज्यादा आजकल पूछा जाने वाला सवाल , भाई कर क्या रहे हो ? सामने से जवाब मिलता है भाई job कर रहा हूँ | फिर सामने से प्रश्न पूछा जाता है – Sarkari Job या Private Job , अगर उस व्यक्ति ने जवाब दिया भाई सरकारी नौकरी है तो लोग उसे बड़े सम्मान की द्रष्टि से देखते हैं | अगर वह व्यक्ति Private Job कहता है तो लोग उससे मुह फेर लेते हैं |

goverment-job-and-private-job

आखिर क्यों ख़ास है Sarkari Naukari , और क्या है Private Jobs की कमियाँ



आपको नायक फिल्म तो याद ही होगी न – जब छिपकली ( रानी मुखर्जी ) के पिता जी जब अनिल कपूर से कहते हैं कि वह क्या करता है , तो अनिल कपूर का जवाब होता है कि – वह एक टीवी रिपोर्टर है , उसके बाद रानी मुखर्जी के पिता जी का Reaction देखने लायक होता है |

चलिए ये तो फ़िल्मी बाते हैं अब जरा सच्चाई पर आते हैं – अब एक मेरे दोस्त ने image भेजी थी जिसमे एक Government School  And  Private School की फोटो थी साथ ही Government Teacher और Private Teacher के घर की फोटो थी , आप जानते ही हैं कि Private Schools की बिल्डिंग्स काफी बड़ी होती हैं , लेकिन वहां पढ़ाने वाले Teachers को कम Salary मिलती है , और Private School के Teachers बिलकुल चूस लिए जाते हैं , और यही दूसरी तरफ सरकारी Schools की बिल्डिंग काफी छोटी होती हैं , और वहां के Teachers को ज्यादा पगार दी जाती है |

चलिए अब Full and Final Analysis करते हैं Government Job vs Private Job की

        Government Job vs Private Job में अंतर ( Difference)

यहाँ पर एक नहीं कई ऐसे Reason हैं जहाँ पर दोनों के बीच में जमीन से लेकर आसमान तक का अंतर है , चलिए जानते है –

Working Time –

 दोस्तों अगर देखा जाय Private Job का मतलब ही है सुबह 7 बजे जाना और शाम 7 बजे  थक हार कर घर आना | और just Opposite hand ,  Government Job में सुबह 10 बजे आराम से खा पीकर जाना और शाम  4 बजे  घर आ जाना , साथ ही सरकारी जॉब में शनिवार – रविवार और Holidays की छुट्टी रहती है |


कोई Target Complete नहीं करना –

 Private Job में Boss द्वारा बड़े बड़े Goals को पूरा करने का Order मिलता है अगर आप Target पूरा नहीं कर पाए तो सैलरी तो कटेगी ही और हो सकता है जॉब से भी हाथ धोना पड़े , लेकिन sarkari job में कोई Target नहीं , जो Projects आ रहे हैं उन पर काम करते रहो अगर By Chance समय पर काम न भी कर पाए तो भी कोई विशेष दिक्कत नहीं होती |

Pensions और दूसरे Benifits – 

Government Jobs इसलिए जानी जाती है क्योंकि इसमें  life- long health care, pensions, housing facilities और provident funds भी मिलती हैं , जोकि Private Job में नहीं मिलती |

 

 Job security/ स्थिरता –

 

Private Jobs की अपेक्षा Government Job ज्यादा Stable है यानी कि Sarkari Job में नौकरी जाने का कोई भी खतरा | लोग सही ही बोलते है – सरकारी जॉब को जितना ज्यादा पाना कठिन है उतना ही खोना |

Salary –

अब मुझे नहीं लगता कुछ भी इस point के बारे में कहने की जरुरत है क्योंकि लोग Sarkari Jobs के लिए भाग रहे हैं यानी कि इसकी Salary भी ज्यादा ही होगी | Private जॉब का Pay scale 5 हजार से 25 हजार होता है , जबकि अधिकतर sarkari jobकी salary starting ही 35,000 + से होती है |दोस्तों आशा है की आपको हमारी यह पोस्ट Government Job Vs Private Job : Kaun Hai Better  पसंद आई होगी , अगर आपके मन को उपर दिए गये Topic से related कोई प्रश्न है तो Comment के माध्यम से जरुर पूछे , हम जल्द ही आपके प्रश्न का जवाब देंगे |

2 COMMENTS

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !