Bihar Police Constable Bharti 2017 : 9900 Vacancy

0
874
दोस्तों , आज की पोस्ट BIHAR POLICE CONSTABLE  BHARTI से सम्बन्धित है , इक्षुक अभ्यर्थी इसमें भाग ले सकते हैं | दोस्तों अगर आपको हमारी Post पसंद आ रही हो तो हमे प्रोत्साहित करने के लिए हमे Comment अवश्य करे तथा नयी वैकेंसी की जानकारी पाने लिए हमे Subscribe जरुर करे |
 
      Bihar Police Constable Bharti 2017 : 9900 Vacancy 
 

 

bihar-police-bharti
bihar-police-bharti
 
 
 
बिहार पुलिस बिहार सैन्य पुलिस एवं पुलिस की अन्य इकाइयों में सिपाही के रिक्त पदों पर पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों की सीधी नियुक्ति हेतु सूचना

CSBC Bihar Police SI Recruitment 2017 Advertisement Date

  • Name of the Department: Central Selection Board of Constable (CSBC)
  • Post Name: Constable Driver, Constable Head Constable {HC}, Sub Inspector {Daroga}, Assistant Sub Inspector {ASI}
  • Total Posts: 9900 Vacancies 
  • Online Form Started From date: 31-07-2017
  • End Date of Online Form: 30-08-2017
  • Job Location: Bihar
  • Application Mode: Online
  • Age Limit: Minimum 18 Years
  • Educational Qualification: Minimum 12th Pass
  • Selection Process: Written Exam, Physical, Medical Test.
Apply Online
Click
Here
Download Notification
Official Website

उक्त परीक्षा के अंतर्गत केंद्रीय चयन परिषद द्वारा सर्वप्रथम आवेदन पत्रों का ऑनलाइन संग्रहण किया जाएगा तदुपरांत आवेदन पत्रों की समीक्षा की जाएगी और जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र सही पाए जाएंगे उनके लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी |

सभी कोटि यानी कि अनारक्षित आरक्षित अनारक्षित आगे जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में कुल अंकों का न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करने में सफल रहेंगे विवेक Disqualify घोषित किए जाएंगे तथा उन्हें शारीरिक योग्यता परीक्षा में भाग लेने हेतु स्वीकृति नहीं दी जाएगी |
अभ्यर्थियों को शारीरिक योग्यता परीक्षा में सम्मिलित होना एवं इस में सफल होना अनिवार्य होगा शारीरिक योग्यता के न्यूनतम निर्धारित मापदंड में कोई छोटा माने नहीं होगी लिखित परीक्षा के आधार पर सफल उम्मीदवारों को निर्धारित अनुपात 1:5 में शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा |
                                            सिपाही के पद पर नियुक्त हेतु चयन के लिए अंतिम मेधा सूची शारीरिक योग्यता परीक्षा के अधीन तीनों प्रतिस्पर्धाओं में प्राप्त कुल अंक के आधार पर तैयार की जाएगी तत्पश्चात अंतिम रुप से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की चयन परिषद द्वारा जिला पुलिस बिहार सैन्य पुलिस बिहार के अन्य पुलिस इकाइयों के पुलिस अधीक्षक, समादेष्टा ,विभागाध्यक्षों को भेजी जाएगी |
 
सिपाही के पद पर आवेदन हेतु पात्रता
अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता :


इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हथवा बिहार राज्य के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री अंग्रेजी सहित अथवा आचार्य अंग्रेजी रहित प्रमाणपत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षिक योग्यता
अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदंड

ऊंचाई :
  1. अनारक्षित वर्ग के पुरुषों एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम 165 सेंटीमीटर
  2. अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम 162 सेंटीमीटर
  3. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए न्यूनतम 160 सेंटीमीटर
  4. भारतीय मूल के गोरखा के लिए सिर्फ बिहार सैन्य पुलिस गोरखा बटालियन में न्यूनतम 158 सेंटीमीटर
  5. सभी वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम 155 सेंटीमीटर

 

सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) :
अनारक्षित सामान्य वर्ग पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए
  • बिना बुलाए 81 सेंटीमीटर न्यूनतम
  • फुलाकर 86 सेंटीमीटर न्यूनतम


फूल आने के बाद सीने में कम से कम 5 सेंटीमीटर का अंतर होना अनिवार्य होगा

 

अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए
बिना बुलाए 79 सेंटीमीटर न्यूनतम
ब्लॉगर 84 सेंटीमीटर न्यूनतम
भारतीय मूल के गोरखा पुरुषों के लिए सिर्फ गोरखा बटालियन में
बिना बुलाए 79 सेंटीमीटर न्यूनतम
फुलाकर 84 सेंटीमीटर न्यूनतम
अभ्यर्थियों की उम्र दिनांक :
  • सामान्य अनारक्षित कोटी के पुरुष एवं महिलाओं के लिए 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुषों के लिए 18 से 27 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग  एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष
  • गृह रक्षक ओर से भरी जाने वाली रिक्तियों के लिए निर्धारित अधिकतम उम्र सीमा में सभी कोटि आरक्षण टोटके गौरक्षकों बिहार के प्रशिक्षित एवं बिहार में नाम अंकित को 5 वर्षों की छूट दी जाएगी

 

नियुक्ति की प्रक्रिया :
प्रथम चरण :
लिखित परीक्षा आवेदन पत्रों के संग्रहण के उपरांत आवेदन पत्रों की समीक्षा की जाएगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र सही पाए जाएंगे उनके लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा के समिति के इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष स्तर का होगा एवं प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे

लिखित परीक्षा 100 अंको की होगी 2 घंटे के एक प्रश्न पत्र में कुल 60 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 Hour का  होगा |


सभी कोटि यानी कि अनारक्षित आरक्षित गृह रक्षक आज के जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में कुल अंक का न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करने में सफल रहेगा वर्ष क्वालीफाई घोषित किया जाएगा और उसे शारीरिक जांच माप में भाग लेने हेतु स्वीकृति नहीं दी जाएगी
लिखित परीक्षा अंतिम मेधा सूची का आधार नहीं होगी लिखित परीक्षा केवल शारीरिक परीक्षा के लिए Qualifing होगी |
लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर विज्ञापन रिक्तियों की 1 : 5  अनुपात में प्रत्येक आरक्षण कोटि के लिए अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक जांच हेतु किया जाएगा |
लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक योग्यता जांच माफ में सम्मिलित होना होगा एवम इसमें सफल होना अनिवार्य होगा तथा शारीरिक योग्यता के न्यूनतम निर्धारित मापदंडो में कोई छूट अनुमन्य नहीं होगी |
द्वितीय चरण :

Running :
  • For All Category Male Candidates: 1 KM race Maximum Time 6 minutes
  • All Category Female Candidates: 1 KM race Maximum Time 8 minutes
High Jump :
  • For All Category Male Candidates: Minimum 3 Feet & 6 inches
  • All Category Female Candidates: Minimum 2 feet & 6 inches
Long Jump :
  • For All Category Male Candidates: Minimum 10 Feet
  • All Category Female Candidates: Minimum 7 Feet
Cannon Throw :
  • For All Category Male Candidates: Minimum 14 Feet (Size 16 Pond)
  • All Category Female Candidates: Minimum 8 Feet (Size 12 pond)

यह खंड Physical पर आधारित है , इसलिए पूरी जानकरी के लिए Notification  देखे |

 
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :
सिपाही के पद पर चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की पद्धति अपनाई गई है दिनांक 31 साथ 2017 से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी विवेक पद्धति एवं प्रक्रिया के संबंध में वेबसाइट पर विस्तार से दिया गया है सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित मूल्य पर ऑनलाइन आवेदन का क्या करना होगा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की पद्धति में आवेदन पत्र का मूल्य ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का मूल्य ₹450 तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का मूल्य 112 रुपए निर्धारित किया गया है ।

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !