भारत पर अरबों के आक्रमण : Arbian Invasion on India

1
2833

भारत पर अरबों के आक्रमण : Arbian Invasion on India : दोस्तों , आज हम Notes In Hindi Series में आपके लिए लेकर आये हैं वैदिक सभ्‍यता से सम्बन्धित सामान्य ज्ञान ! Arbian History In Hindi बहुत से Questions Competitive Exams में पूछे जाते हैं , यह एक बहुत ही विशेष Part आता है हमारे Gs का | तो आज हम पढेंगे  भारत पर अरबों के आक्रमण,Turkey Attacks In India ,Arbo ka Bharat Par Aakrman,Arbian History In Hindi,Arbo Ka Itihas के बारे में !

  • अरबों का भारत पर प्रथम सफल अभियान 712 ई० में मुहम्‍मद-बिन-कासिम के नेतृत्‍व में हुआ।
  • मुहम्‍मद-बिन-कासिम ने दाहिर’ को हराकर ‘सिंध’ पर कब्‍जा कर लिया।
  • कासिम ने ‘मुल्‍तान’ पर भी कब्‍जा कर लिया तथा इसका नाम सोने का शहर रखा।
  • मुहम्‍मद बिन कासिम ने भारत में सर्वप्रथम जजिया कर लागू किया।
  • जजिया कर इस्‍लाम को न स्‍वीकार करने वाले यानि गैर-मुस्लिमों से वसूला जाता था।
  • मुहम्‍मद-बिन-कासिम ने सिंचाई के लिए नहरों (Canals) का निर्माण कराया।
  • अब्‍बासी खलीफाओं ने बगदाद (इराक) को अरब जगत की राजधानी घोषित किया।
  • अब्‍बासी खलीफाओं मंसू एवं हारून रशीद ने भारतीय विद्वानों, शिल्‍पकारों, चिकित्‍सकों तथा ज्‍योतिषियों को संरक्षण दिया।
  • खलीफा मंसूर ने ब्रह्मा सिद्धांत का अरबी अनुवाद कराया।
  • खलीफा हारून रशीद ने चरक संहिता का अरबी अनुवाद कराया।
  • अरबों ने अंक, दरशमलव तथा गणित के सिद्धांतों को सीखा।

दोस्तों आशा है यह Article भारत पर अरबों के आक्रमण : Arbian Invasion on India आपकी प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी में काफी मदद करेगा , ऐसे ही Articles पढ़ने के लिए जुड़े रहे : SSC Hindi के साथ !!

1 COMMENT

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !